क़ुर्बानी की क़ीमत का सद्क़ा करना
क़ुर्बानी के बारे में बातचीत हुई, कुछ लोगों का विचार यह था कि मृतक पर कु़र्बानी की वसीयत वैध नहीं है, क्योंकि सहाबा रज़ियल्लाहु अन्हुम और नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने अपनी मृत्यु के बाद वसीयत नहीं की थी, इसी तरह खुलफाये राशेदीन ने भी इसकी वसीयत नहीं की। इसी तरह कुछ भाईयों की राय यह थी कि क़ुर्बानी की क़ीमत का सद्क़ा करना उसकी क़ुर्बानी करने से बेहतर है। आप से अनुरोध है कि इस मामले में आप अपने विचार से हमें अवगत करायें।
श्रेणियाँ
- हज्ज और उम्रा << उपासनाएं << धर्मशास्त्र
- क़ुर्बानी << ईद << आवधिक अवसर << इस्लामिक संस्कृति
- ईद << आवधिक अवसर << इस्लामिक संस्कृति
- सामान्य फ़त्वे << फ़त्वे << धर्मशास्त्र